नई दिल्ली: आज 26 नवंबर है और यह भारत के लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तारीखों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत गणराज्य ने इसी दिन अपना संविधान अपनाया था। इस खास मौके पर ढट मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत का संविधान कितना महान है, हमारी जिंदगी में मौलिक कर्तव्यों का क्या महत्त्व है और जो लोग पहली बार मतदाता बने हैं, उन्हें इसका उत्सव क्यों मनाना चाहिए।

पीएम मोदी ने आज बुधवार (26 नवंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि संविधान दिवस पर हम अपने संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी दूरदर्शिता और दूरदर्शिता हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहती है. हमारा संविधान मानवीय गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को सर्वोच्च महत्व देता है. उन्होंने आगे कहा कि यह हमें अधिकारों से सशक्त तो करता ही है, साथ ही नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें सदैव निभाने का प्रयास करना चाहिए. ये कर्तव्य एक मज़बूत लोकतंत्र की नींव हैं. आइए हम अपने कार्यों के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान मानवीय गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को सर्वोच्च महत्व देता है. यह हमें अधिकारों से सशक्त बनाता है. ये हमें नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें सदैव निभाने का प्रयास करना चाहिए. ये कर्तव्य एक मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं.


