Home politics news Pm Modi Jharkhand Visit: गढ़वा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

Pm Modi Jharkhand Visit: गढ़वा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

0

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड के चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। झारखंड ने विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड के चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है,’रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार।”

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है। सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई। अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा।”

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने कुछ महीने पहले दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव है, हम सभी को मिलकर यहां भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है.”

पीएम मोदी ने कहा, “माताओं, बहनों, बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं. ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे. गरीब परिवार की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए, अब झारखंड में बनने जा रही भाजपा सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी इसके साथ अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी।”

 

पीएम ने कहा, “भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।”

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है।”

पीएम ने आगे कहा, “इन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया. भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है। सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई। अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “आजादी के बाद ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है- जनता से झूठ बोलना, जनता को धोखा देना। ये झूठे वादे करके मतदाताओं को धोखा देते हैं। हमारे नागरिकों की आंख में धूल झोंक देते हैं। अभी हालही में ​हरियाणा ने इन्हें सबक सिखाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं, उन्होंने भी मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है. पता नहीं कैसे खड़गे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो ये अनाप-शनाप घोषणाएं हैं, ये राज्यों को दिवालिया कर देंगी।”

मोदी ने JMM-कांग्रेस-RJD पर हमला बोलते हुए कहा, “झारखंड का एक और बहुत बड़ा दुश्मन है और वह है- परिवारवाद। JMM-कांग्रेस-RJD, ये तीनों दल घोर परिवारवादी हैं. ये लोग चाहते हैं कि सत्ता की चाबी केवल इन्हीं के परिवार के पास रहे।”

PM मोदी ने आगे कहा, ” चंपई सोरेन जी के साथ इन लोगों (JMM) ने क्या किया? इन लोगों ने एक आदिवासी बेटे को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिनके लिए अपने परिवार से बड़ा कुछ नहीं है, वो आप लोगों की परवाह क्या ही करेंगे. ऐसे स्वार्थी दलों को अच्छे से सबक सिखाना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here