– विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने वाराणसी शहर में घटी घटना की जानकारी ली।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व वाराणसी शहर में घटी एक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों से कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2255.05 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
वाराणसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी ने विरासत को संजोया है। पीएम ने कहा कि काशी मेरी और मैं काशी का हूं। काशी के सभी लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं,
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है- बनारस, बहुत बदल गया है।
परिवारवाद पर हमला
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला। बिना नाम लिए पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिए परिवार का साथ, परिवार के लिए विकास। हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास। कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हैं।