spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsपीएम मोदी का लंदन में हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी का लंदन में हुआ भव्य स्वागत

-

प्रवासियों में काफी उत्साह दिखा


लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम की दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं। पीएम का लंदन में भव्य स्वागत किया गया। भारतीय प्रवासियों में इस मौके पर काफी उत्साह दिखा। पीएम की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर होने वाली डील पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की मंत्री और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रभारी कैथरीन वेस्ट ने लंदन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन भी उनके साथ थे। पीएम मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, लंदन पहुंच गया हूं।

उन्होंने आगे कहा, यह दौरा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। इस यात्रा का मुख्य मकसद हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोजगार को बढ़ावा देना होगा। पीएम मोदी का यूके का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। इस दौरे में सबसे अहम भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर साइन माने जा रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच पीएम मोदी और कीर स्टार्मर की मौजूदगी में एफटीए (मुक्त व्यापार समझौते) पर साइन होंगे। इस समझौते से चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर एक्सपोर्ट संभव होगा। जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का इंपोर्ट सस्ता हो जाएगा।

पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठक करेंगे और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। एफटीए से भारत को टैरिफ के मामले में भारी मदद मिलेगी, क्योंकि 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को टैरिफ से फायदा होने की संभावना है। इस व्यापार समझौते के तहत, ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत को व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात करना भी आसान हो जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts