Friday, May 9, 2025
Homeदेशपीएम मोदी ने एलन मस्क से की मुलाकात, बच्चों को दिये गिफ्ट

पीएम मोदी ने एलन मस्क से की मुलाकात, बच्चों को दिये गिफ्ट

एजेंसी नई दिल्ली। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की। पीएम मोदी की मीटिंग के साथ मस्क अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आए हुए थे। पीएम मोदी ने मस्क के बच्चों को दुलार करते हुए गिफ्ट भी दिया।

पीएम मोदी ने एलन मस्क के साथ मीटिंग की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर डाली हैं। जहां उन्होंने लिखा कि मस्क के परिवार साथ बैठक की। पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना एक खुशी की बात रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं। जैसे कि अंतरिक्ष, मोबिलिटी, प्रौद्योगिकी और एनोवेशन शामिल है।

एलन मस्क के साथ हुई मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने सुधार और मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की है। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ बैठक की। इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, वाल्ट्ज हमेशा से भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं। हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।

नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments