Home Trending पीएम मोदी ने 16 अटल आवासीय स्कूलों का लोकार्पण किया, बोले-

पीएम मोदी ने 16 अटल आवासीय स्कूलों का लोकार्पण किया, बोले-

0

वाराणसी: आज शनिवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत 16 स्कूलों का उद्घाटन किया।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जी 20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा है लेकिन उसमें काशी की सेवा विशेष है…जी 20 के लिए जो जो मेहमान काशी आए हैं वे इसे अपनी यादों में साथ लेकर गए हैं। मैं मानता हूं कि जी 20 की सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुई है। बाबा की कृपा से काशी अब विकास के अभूतपूर्व आयाम गढ़ रही है।”

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज ही मैंने बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। आज मुझे यहां उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण का भी अवसर मिला है। मैं इन सभी उपलब्धियों के लिए काशी वासियों, उत्तर प्रदेश के लोगों और श्रमिकों को बधाई देता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “2014 में जब मैं यहां आया था, तो मैंने जिस काशी की कल्पना की थी, विकास और विरासत का वो सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि बनारस के लोगों के प्रयास से आने वाले वर्षों में ये सांस्कृतिक महोत्सव अपने आप में काशी की एक अलग पहचान बनने वाला है।देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए काशी आकर्षण का एक नया केंद्र बनेगा। काशी और संस्कृति एक ही ऊर्जा के दो नाम हैं। काशी को तो देश की सांस्कृतिक राजधानी होने का गौरव प्राप्त है, यहां की गली गली में गीत गूंजते हैं। ये स्वाभाविक भी है, क्योंकि ये नटराज की अपनी नगरी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here