- मोतिहारी बिहार का भविष्य बनाएगी।
एजेंसी, मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचे। भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर, मंत्री संजय सरावगी समेत भाजपा के कई वरीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाकर पीएम का भव्य स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रधानमंत्री ने भीड़ में मौजूद एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है। क्या भव्य काम किया है। मुझे लगता है कि वो मुझे भेंट करना चाहते हैं। मैं मेरे एसपीजी के लोगों से कहता हूं। आप नीचे उसमें अपना अता-पता लिख देना भाई। मैं चिट्ठी लिखूंगा आपको पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा चंपारण की धरती इतिहास में दर्ज है। इस धरती ने गांधी जी को प्रेरणा दी। ये धरती बिहार का भविष्य बनाएगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘जो ताकत पश्चिम के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है। हमारा संकल्प है, आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का भी नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए, हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है।