Home politics news Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन...

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया दाखिल

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Lok Sabha Elections 2024 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के नामांकन के वक्त सीएम योगी उनके पीछे बैठे नजर आए। पीएम मोदी के नामांकन में NDA के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए।

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की। इसके बाद उन्होंने क्रूज से नमो घाट पहुंचे। यहां से पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने आज गंगा सप्तमी के दिन विशेष नक्षत्र में नामांकन दाखिल किया।

प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here