Sunday, August 10, 2025
HomeRajasthanपीएम मोदी ने राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर भजनलाल शर्मा को दी...

पीएम मोदी ने राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर भजनलाल शर्मा को दी बधाई

  • प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर भजनलाल शर्मा को बधाई दी।

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा को बधाई दी और प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नयी सरकार जी-जान से जुटी रहेगी।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित एक समारोह में शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दीया कुमारी और बैरवा को राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बहुत-बहुत बधाई!’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी।’’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई भी दी। आज शर्मा का जन्मदिन भी है।

मोदी ने कहा, ‘‘वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने (शर्मा) राज्य भर में भाजपा को मजबूत करने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। अब जबकि वह मुख्यमंत्री की अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, मैं उन्हें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments