spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsपीएम मोदी और राहुल गांधी का आज से दिल्ली में संग्राम

पीएम मोदी और राहुल गांधी का आज से दिल्ली में संग्राम

-


एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर सियासी संग्राम की शुरूआत आज होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली जनसभा करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भी आज चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के लिए चुनाव प्रचार करने आएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने जनसभा की तैयारी का जायजा लिया। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार मनोज तिवारी व अन्य नेताओं ने जनसभा स्थल पहुंचकर जनसभा से संबंधित तैयारी की समीक्षा की।

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली ऐतिहासिक होने वाली है। इस रैली के जरिए जनता और कार्यकतार्ओं में उत्साह और अधिक बड़ेगा। बता दें कि दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में होने वाली चुनावी रैली के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने आयोजन स्थल और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है और जनसभा के दिन दो हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रधानमंत्री की चुनावी रैली के लिए यमुना खादर के पुश्ता-4 में स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण के मैदान को चुना गया है।

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा है कि हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो की एक ग्लोबल लीडर है वह हमारे क्षेत्र में आकर हमारा मार्गदर्शन करेंगे। क्षेत्र के लोग अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिए बेहद उत्साहित है। क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री को नजदीक से देखना और सुनना चाहते हैं। दिल्ली में होने वाली प्रधानमंत्री की यह रैली बिहार ऐतिहासिक होगी। इस रैली की सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कई स्तर पर व्यापक इंतजाम भी किए हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts