spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजरूर भरें एसआईआर फार्म: अमित अग्रवाल

जरूर भरें एसआईआर फार्म: अमित अग्रवाल

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भाजपा समर्थकों संग क्षेत्र का निरीक्षण किया और एसआईआर सर्वे में चल रही प्रक्रिया के बारे में क्षेत्रवासियों से बातचीत की।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल सोमवार को विजय नगर और आस-पास इलाकों में पहुंचे और क्षेत्रवासियों से बातचीत की उन्होंने कहा कि, एसआईआर सर्वे को समय पर पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति एसआईआर सर्वे के दौरान वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ तो वोटर लिस्ट में उसका नाम शामिल नहीं किया जाएगा।

 

 

निरीक्षण के दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने विधानसभा के पटेल नगर मंडल स्थित साकेत, प्रभात नगर, पांडव नगर में बूथ नंबर 354 से 362 एवं 363 से 379 तक बूथों के बीएलओ से वोटर पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी साझा की।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जनसंपर्क कर फॉर्म भरने में आ रही कठिनाइयों एवं वोट निकलवाने में मदद की। उन्होंने मतदाताओं से संपर्क कर कहा कि, अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें। ताकि समय आने पर हम एक ईमानदार और अच्छी सरकार को चुन सकें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts