शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भाजपा समर्थकों संग क्षेत्र का निरीक्षण किया और एसआईआर सर्वे में चल रही प्रक्रिया के बारे में क्षेत्रवासियों से बातचीत की।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल सोमवार को विजय नगर और आस-पास इलाकों में पहुंचे और क्षेत्रवासियों से बातचीत की उन्होंने कहा कि, एसआईआर सर्वे को समय पर पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति एसआईआर सर्वे के दौरान वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ तो वोटर लिस्ट में उसका नाम शामिल नहीं किया जाएगा।




