Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभारोत्तोलन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भारोत्तोलन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त प्रयास से सहयोग से शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ओपेन भारोत्तोलन बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन योगेन्द्र पाल सिंह प्र/क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी मेरठ मण्डल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 55 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एनके जानू मुख्य वन संरक्षक, पश्चिमी जोन मेरठ रहे। मुख्य अतिथि का कीड़ाधिकारी द्वारा बुके देकर व कैंप लगाकर स्वागत किया गया। अंत में प्रतियोगिता के पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किये गये। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में सन्दीप तोमर, अमरनाथ त्यागी सचिव जिला भारो. संघ, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र तोमर, विनीत कुमार, अंकुश, वंश तोमर व कोशिन्दर सिंह शामिल रहे।

इस अवसर पर जय प्रकाश यादव उपकीड़ाधिकारी, मधु अवस्थी उपकीड़ाधिकारी, ललित पंत, गौरव त्यागी, निर्मला देवी, अंशू रानी, नेहा, अंशू व अन्य खेलों के खिलाड़ी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। योगेन्द्र पाल सिह द्वारा मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता में शामिल रहे स खिलाडी व निर्णायकगणों का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments