- एशियन गेम्स में मेरठ के आठ खिलाड़ियों ने किया है देश का प्रतिनिधित्व।
- जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा होंगे सम्मानित।
- खिलाड़ियों पर होगी पुरस्कारों की बरसात।
शारदा न्यूज, मेरठ। चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में मेरठ के आठ खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से पांच खिलाड़ियों ने देश को पदक भी दिलाए है। 16 अक्टूबर को जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
– पांच खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण समेत जीते है छह पदक
स्पोर्ट्स नगरी के नाम से मशहूर हो चुके मेरठ के आठ खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से पांच खिलाड़ियों ने जिनमें पारूल चौधरी ने पांच हजार मीटर रेस में गोल्ड व तीन हजार मीटर स्टेपल चेज्Þा में सिल्वर, अन्नूरानी ने जेबलिन थ्रो में स्वर्ण, वंदना कटारिया ने महिला हॉकी टीम का हिस्सा रहते हुए गोल्ड, सीमा अंतिल ने चक्का फेंक में कांस्य जबकि किरण बालियान ने गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वहीं जूडो में गरिमा चौधरी, वॉक रेस में प्रियंका गोस्वामी और वुशू में विक्रांत बालियान ने भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।
– सिंथेटिक ट्रैक के बिना अभ्यास करते है खिलाड़ी
एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बिना सिंथेटिक ट्रैक के अभ्यास करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व मजबूत इरादों और कोच के दिशा निर्देश में खुद को साबित किया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कैलाश प्रकाश स्टेडियम से कई सितारे निकले है जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। मगर यह बड़े दुख की बात है कि सालों से यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ी सिंथेटिक ट्रैक की मांग कर रहे है लेकिन इसको लेकर केन्द्र व राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
– खिलाड़ियों पर होगी पुरस्कारों की बरसात
16 तारीख को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित होने वाला कार्यक्रम काफी भव्य होगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। बताया जा रहा है कार्यक्रम में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बरसात होगी। हालांकि इनमें किस तरह के पुरस्कार शामिल रहेंगे यह अभी साफ नहीं है लेकिन इनता जरूर है कि खिलाड़ियों को खुश कर दिया आएगा।
सोमवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाड़ियों के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर हम तैयारी कर रहें है, उम्मीद है यह कार्यक्रम जिले में खिलाड़ियों के लिये आयोजित सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। – योगेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, मेरठ परिक्षेत्र।