- यूएन एकेडमी द्वारा 3 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चुना गया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 47 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी यूएन एकेडमी द्वारा 3 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चुना गया।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में एवं प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव के निर्देशन में रोजगार प्रकोष्ठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं यूएन एकेडमी कंपनी के द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे जिसमें 47 छात्रों को 300000 के पैकेज पर चयनित किया गया है।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा यह हमारे विवि और हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। हम अपने छात्रों को विश्व स्तरीय करियर के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रोजगार प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव ने इस सफलता पर कहा हमारे छात्रों की सफलता से हमें गर्व है। हमारा उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि हम छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि व्यावसायिक रूप से भी मजबूत बनाएं। रोजगार प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक डॉ. लक्ष्मण नागर ने कहा सभी बच्चों को यह प्लेसमेंट नोएडा में मिलेगा।
इस रोजगार में लगभग 500 से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 144 विद्यार्थियों ने इस रोजगार में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे जिसमें से 105 छात्रो ने साक्षात्कार के तीन राउंड के बाद 47 छात्र 3 लाख सालाना के पैकेज पर चयनित हुए हैं।