– टैंपो ट्रेवलर में 22 यात्री थे सवार, बाइक सवार को बचाने में सुबह हुआ हादसा।
पीलीभीत। पूरनपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 6:40 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिमला से नेपाल के जाजरकोट जा रही एक मिनी बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। बस में लगभग 22 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और बचाव कार्य में जुट गए। इस हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में आठ माह की गर्भवती नरता (पत्नी भरत), पार्वती (पत्नी मानवीर), इसरी (पत्नी दिलबहादुर), दिलबहादुर और मनसरा (पत्नी रघुवीर) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना पूरनपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री दीपावली पर्व पर नेपाल स्थित अपने घरों को लौट रहे थे। यह हादसा अचानक सामने आए एक बाइक सवार को टक्कर से बचाने की कोशिश में हुआ। बस चालक ने जैसे ही मोड़ पर ब्रेक लगाई, वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।
थाना अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया था। क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया और रास्ते को साफ कराया गया। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद नेपाल जा रहे अन्य यात्रियों में भी दहशत का माहौल है।



 
