शारदा न्यूज़, मेरठ। मरीजों को मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता और कीमतों को लेकर आईएमए हाल में दवा विक्रेताओं और डाक्टरों के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में डाक्टरों ने मरीजों को मिलने वाली दवाओं को लेकर अपना पक्ष रखा जबकि दवा विक्रेताओं ने इसके लिए दवा कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया।
Meerut / आईएमए हाल में दवा विक्रेताओं और डाक्टरों के बीच आयोजित हुई बैठक, अपना- अपना रखा पक्ष | Video | Sharda News
ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे कभी न कभी डाक्टर की शरण में न जाना पड़ा हो। कभी भी किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर इलाज के लिए डाक्टरों के पास जाना पड़ता है। डाक्टर मरीजों को देखने के लिए अपनी फीस लेते हैं जिसके बाद चैकप करने के बाद मरीजों को दवाएं लिखीं जाती है। लेकर क्या आप जानते हैं डाक्टर जो दवाएं लिखते हैं उनमें बड़ा खेल होता है। हाल ही में होलसेलर ड्रगिस्ट एंड कैमिस्ट एसोसिएशन ने इसका खुलासा किया था। एसोसिएशन द्वारा आरोप लगाए गए थे कि डाक्टरों द्वारा जो दवाएं लिखीं जाती है उनकी कीमत काफी कम होती है लेकिन मरीजों को यह दस गुना अधिक दाम पर बाजार में मिलती है।
दवाओं की कीमतों और उनकी गुणवत्ता को लेकर दोनों पक्षों ने अपना- अपना पक्ष रखा।