Monday, July 7, 2025
HomeTrendingPetrol-Diesel Price: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लोगों के खिले चेहरे, पढ़िए पूरी खबर

Petrol-Diesel Price: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लोगों के खिले चेहरे, पढ़िए पूरी खबर

  • मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात,
  • 2 रुपये/लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है जो 15 मार्च 2024 से लागू मानी जाएगी। डीजल और पेट्रोल के दामों में दो रुपये प्रति लीटर कम होने पर लोगों के खिले चेहरे।

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतें घटाकर बड़ा फैसला किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों के चेहरे खिल गए।

Petrol-Diesel के दामों में कटौती किए जाने पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

पेट्रोल – डीजल की नई कीमत-

राजधानी दिल्ली में कीमतों में कमी के बाद पेट्रोल 94.72 रुपये तो मुंबई में 104.21 रुपये, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर में मिलेगी। जबकि डीजल की नई कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 87.62 रुपये, मुंबई में 92.15 रुपये, कोलकाता में 90.76 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने दी कीमतों में कमी की जानकारी 

इससे पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल – डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने ये सूचित किया है कि उन्होंने पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का फैसला किया है। नई दरें 15 मार्च 2024 से सुबह 6 बजे से लागू होगी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ताओं की ओर से किए जाने वाले खर्च को बूस्ट मिलेगा तो 58 लाख हेवी गुड्स व्हीकल्स जो डीजल पर चलती है, 6 करोड़ कारें और 27 करोड़ टू-व्हीलर्स चलाने वालों के लिए ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने में मदद मिलेगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती से नागरिकों को कई फायदें होंगे।

  • नागरिकों के डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ोतरी होगी।
  • टूरिज्म और ट्रैवल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा।
  • महंगाई पर नकेल कसी जा सकेगी।
  • उपभोक्ता का भरोसा बढ़ेगा और ज्यादा खर्च कर सकेंगे।
  • ट्रांसपोर्टेशन पर निर्भर लोगों के खर्च में कमी आएगी।
  • लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर्स का मुनाफा बढ़ेगा।
  • किसानों के लिए ट्रैक्टर और पंप सेट ऑपरेट करने पर लागत में कमी आएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments