spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsMeerut News: कड़ी सुरक्षा और सघन जांच में संपन्न हुई पीईटी परीक्षा

Meerut News: कड़ी सुरक्षा और सघन जांच में संपन्न हुई पीईटी परीक्षा

-

  • सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, जिलाधिकारी और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी-2025 को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस मुस्तैद दिखाई दी। कड़ी चैंकिंग के बाद ही परिक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इस दौरान महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने परिक्षार्थियों की कड़ी चैंकिंग की और जरुरी सामान के अलावा परीक्षा केंद्रों में कुछ भी नहीं ले जाने दिया। हालांकि, परीक्षा शुरू होने से पहले ही अधिकांश परिक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। लेकिन, परीक्षा शुरू होने से पहले ही उन्हें अंदर जाने की परमिशन दी गई।

शहर में आज और कल 6 और 7 सितंबर को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2025) हो रही है। जिसको देखते हुए शहर में 66 केंद्र बनाए गए हैं और 95 हजार 40 परीक्षार्थी दो दिन में पंजीकृत है। शुक्रवार को पीईटी परीक्षा को लेकर पूरे दिन तैयारी चली। सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए गए। जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी है, वहां अवकाश कर दिया गया।

वहीं, जिलाधिकारी डा वीके सिंह ने परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए सभी सैक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। परीक्षा केंद्रों पर पीने का पानी, प्रकाश की सही व्यवस्था और परीक्षा के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उन्होंने परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहने के भी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि, परीक्षा केन्द्र पर सभी कर्मी आईकार्ड के साथ मौजूद रहेंगे। दो पालियों में होगी परीक्षा पीईटी की परीक्षा 6 और 7 सितम्बर को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ घडी, ब्लूटूथ डिवाईस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओ को पूर्णत: प्रतिबंध कर दिया गया है। तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा आयोग के दिशा-निदेर्शानुसार संपन्न करायेंगे। 95 हजार से अधिक दो दिन में परीक्षार्थी इसमें 7 डिग्री कालेज, 36 माध्यमिक विद्यालय, 23 सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा दो पालियों में हुई, पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक है, जिसमें परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय 08 बजे से 9.30 बजे तक है। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे6 से 5 बजे तक है, जिसके लिए प्रवेश का समय 1 बजे से 2.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 95040 पंजीकृत हैं। इसमें पहले दिन 47520 पंजीकृत हैं।

देर से पहुंचने पर छात्रा को परीक्षा केंद्र से लौटाया: बागपत की अफशा केंद्र में पहुंच गई थी। रूम में बैठने के बाद छात्रा के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं थी। छात्रा फोटो स्टेट कराने बाहर आई और तभी गेट बंद हो गए। इसके बाद छात्रा को प्रवेश नहीं दिया गया।

बरेली के मनीष भी केंद्र में पहुंच गए। उनका सभी सामान जमा कर लिया गया। गलती से वह फोटो स्टेट की दुकान पर अपना ओरिजिनल आधार कार्ड भूल गए। कक्ष में पहुंचने के बाद उनसे ओरिजिनल आधार कार्ड मांगा गया लेकिन वह दिखा नहीं सके। दुकान से लेकर वापस केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

कलवा कटवाए, हेयर पिन बाहर रखवाई

परीक्षा केंद्रों पर न केवल गहन तलाशी अभियान चला, बल्कि जिन छात्र-छात्राओं के हाथ में कड़ा, अंगूठी और कलावा आदि बंधे थे, उन्हें भी उतरवा या कटवा दिया गया। यही नहीं युवतियों और महिलाओं के बालों से हेयर पिन, कानों से टॉप्स, चेन आदि भी बाहर ही रखवा दिए गए।

एक हजार कैमरों ने की निगरानी

जनपद में 66 परीक्षा केंद्रों पर हुई आज की परीक्षा की निगरानी एक हजार सीसीटीवी कैमरों ने की। जिसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से एक-एक गतिविधि पर नजर रखी गई।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts