मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में 3 साल की बच्ची पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते का हमला,
बच्ची की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। एक पालतू कुत्ता खूंखार बन गया। बताते चले मेरठ किला परीक्षितगढ़ के गांव ऐंची में पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने साथ में खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। वहीं इस दौरान बच्ची की चीख पुकार सुनकर मासूम के परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह मासूम को जर्मन शेफर्ड कुत्ते से बचाया। लेकिन तब तक कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह नोच डाला था परिजन बच्ची को लेकर निकट के अस्पताल पहुंचे जहां से उसे मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
दरअसल थाना किला परीक्षितगढ़ स्थित गांव ऐंची निवासी सुंदर ने बताया कि उसने अपने घर में जर्मन शेफर्ड कुत्ता पाला हुआ है। सुंदर के अनुसार उसकी तीन वर्षीय पुत्री मिष्ठी कुत्ते के साथ खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ता जर्मन शेफर्ड नाम मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। और मासूम को जगह-जगह से नोच डाला।
मिष्ठी की चीख पुकार सुनकर सुंदर और परिवार के अन्य लोग दौड़े और मासूम को जर्मन शेफर्ड कुत्ते से बचाया इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुई मासूम को उसके परिजन निकट के एक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं परिजनों ने मामले की जानकारी पशु चिकित्सकों को दी जिसके बाद पशु चिकित्सा घटनास्थल पर पहुंचे और कुत्ते को कब्जे में ले लिया।