शारदा रिपोर्टर मेरठ। दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरूवार को विक्टोरिया पार्क से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इनके लिए यहीं पर बसों की भी व्यवस्था की गई थी। ऐसे में विक्टोरिया पार्क के चारो तरफ के मार्गों पर जाम लग गया। जिनसे बचने के लिए गलियों और दूसरे रास्तों पर पहुंचे लोग वहां भी जाम में फंस गए।
बुधवार शाम से ही विक्टोरिया पार्क में चुनाव के लिए बसों का आना शुरू हो गया था। सैकड़ों की संख्या में पहुंची बसों को खड़ा करने के लिए विक्टोरिया पार्क में जगह कम पड़ने से उन्हें बाहर मार्ग पर रोक दिया गया। ऐसे में बुधवार शाम के समय भी यहां पर लोग जाम से जूझे।
लेकिन गुरूवार सुबह से ही जाम के हालात और ज्यादा खराब होना शुरू हो गए। स्थिति ये रही कि सुबह छह बजे से ही विक्टोरिया पार्क के चारो तरफ जहां भीषण जाम लग गया। वहीं जब इस जाम से बचने के लिए लोग मोहनपुरी नाला और मंगलपांडे नगर नाला पुल से निकलकर जाने लगे, तो वहां भी वाहनों के दबाव के चलते जाम लग गया।