Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर शहर के लोग, बढ़...

मेरठ: गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर शहर के लोग, बढ़ रहा बीमारियों का खतरा

  • नगर निगम ने ठेकेदारों को जिम्मा सौंपकर झाड़ा पल्ला, लोग हो रहे बीमार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। ओवरहेड टैंक की सफाई के नाम पर लापरवाही बरत लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके चलते लोग दूषित पेयजल पीने से बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी आंखें बंद मूंदे बैठे हैं। जिसके चलते शहरवासियों में नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

शहर की करीब बीस लाख जनसंख्या की पेयजल की आपूर्ति का जिम्मा नगर निगम और जलकल विभाग के कंधों पर है। इसके लिए नगर निगम ने शहर में करीब 157 ओवरहैड टैंक बनाए हुए हैं। जिनसे शहर के अधिकतर इलाकों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इन ओवरहेड टैंक के रख-रखाव और संचालन की जिम्मेदारी जलकल विभाग के पास है। जबकि, जल निगम के जलकल विभाग ने निजी ठेकेदारों को ओवरहेड टैंक की साफ-सफाई और जलापूर्ति का जिम्मा दिया हुआ है।
शहर में संचालित पानी की टंकियों की साफ-सफाई और संचालन का जिम्मा जल निगम के यांत्रिक विभाग के पास है। ट्यूबवेल के समय संचालन के लिए सभी ट्यूबवैल पर स्काडा सिस्टम भी लगा हुआ है। वहीं, ऐसे में जल निगम बस नियमित रूप से ओवरहेड टैंक के पानी में क्लोरीन डालने का काम तो कर रहा है लेकिन पानी की टंकी की सफाई से दूरी बनाए हुए है।

बढ़ रहा बीमारियों का खतरा: अब गर्मी के मौसम में पानी की टंकियों की सफाई न होने से इस पानी से जनजनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। खराब पानी पीने से पेट में कीड़े, दर्द, डायरिया, पेचिस आदि बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में यह लापरवाही बीमारी का कारण बन सकती है।

सैैंपल की जांच नहीं: वहीं, इन टंकियों को भरने के लिए ट्यूबवेल से भूगर्भ जल के सैंपल की जांच भी पिछले कई सालों से नहीं हुई है। ऐसे में किस क्वालिटी का पानी घरों मे सप्लाई हो रहा है इसका खुद निगम को पता नहीं है। बगैर नियमित जांच के ही पानी ओवरहेड टैंक और फिर घरों में सप्लाई हो रहा है। जबकि पानी की जांच की जिम्मेदारी भी यांत्रिक विभाग के पास है।

सफाई का रिकॉर्ड नहीं

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से अधिकतर पानी की टंकियों की साफ-सफाई नहीं हो सकी है। लॉक-डाउन के दौरान कुछ ठेकेदारों का टेंडर खत्म होने के बाद रिवाइज भी नहीं किया गया। ऐसे में कई पानी की टंकियां सफाई से वंचित रहीं। वहीं नगर निगम के पास बीते कई वर्षों से टंकियों की सफाई से जुड़ा कोई रिकॉर्ड तक नहीं हैै।

यह निगम की लापरवाही है। घरों सप्लाई होने वाले पेयजल की क्वालिटी लगातार बिगड़ रही है। इससे जलजनित रोग भी बढ़ रहे है। हमारी संस्था जल्द ही पेयजल की क्वालिटी की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करने वाली है। – रवि कुमार, बूंद फाउंडेशन

पानी की टंकी की सफाई का तो पता नहीं, लेकिन हमारे क्षेत्र में घरों में आए दिन पानी में गंदगी, रेत तक आ रहा है। पानी में गंदी बदबू और खारापन रोजाना ही आता है। – देव

घरों में सबमर्सिबल से आने वाले पानी का प्रयोग कर रहे हैं। डायरेक्ट टंकी से आने वाला पानी तो पीने के लायक है ही नहीं। पानी में गंदगी तो नहीं दिखती लेकिन स्मैल से क्वालिटी का अंदाजा लग जाता है। – नफीस

घरों में आने वाले पानी को बिना आरओ या फिल्टर किए पिया ही नहीं जा सकता है। पानी में महक आती है। उससे पता लग जाता है कि पानी बिल्कुल भी साफ नहीं है। – हरि किशन

पानी की टंकियों की सफाई शुरू की जा चुकी है। सभी ठेकेदारों को नोटिस भेजकर सफाई कराई जा रही है। पानी की जांच नियमित रूप से की जा रही है। – कुमार गौरव, जीएम जल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments