Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutश्री मुक्तिधाम ट्रस्ट के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

श्री मुक्तिधाम ट्रस्ट के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

बच्चा श्मशान की भूमि पर पानी की टंकी बनाने का किया विरोध


सरधना। सरधना में जुल्हेड़ा रोड स्थित बच्चा श्मशान की भूमि पर नगर पालिका प्रशासन व जल निगम द्धारा क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने से नाराज श्री मुक्तिधाम ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर से मुलाकात की और ज्ञापन देकर निर्माण कार्य को तुरंत बंद कराने की मांग की।

गौरतलब है कि गुरुवार को जुल्हेड़ा रोड पर बच्चा शमशान की भूमि पर पानी की टंकी बनाए जाने की भनक लगते ही श्री मुक्तिधाम ट्रस्ट से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग भी वहां पहुँच गए थे और पानी की टंकी बनाए जाने का विरोध किया था । लोगों का कहना था कि बच्चा श्मशान की भूमि के सौन्दर्यीकरण को लेकर जब भी नगर पालिका में बात की गयी तो नगर पालिका प्रशासन की और से इस भूमि को नगर पालिका की सीमा से बाहर बताया गया था । लेकिन अब नगर पालिका व जल निगम मिलकर इस भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण कर रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने अपना विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था।

अब श्री मुक्तिधाम ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज जैन, महामंत्री ऋषभ जैन, संरक्षक महिपाल बाल्मीकि, विजय भारती, अजय गौतम, विनोद जैन, राजेंद्र पहलवानं, वीरेंद्र चौधरी, पंकज टाली, सभासद सोनू त्यागी, सभासद संजय सोनी, सुभाष, रिंकू, दीपक जैन, प्रमोद शर्मा, दीपक जैन, संजू पंवार, ललित गुप्ता, आदि ने उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर को ज्ञापन देकर बच्चा शमशान की भूमि पर हो रहे निर्माण को तुरंत हटाए जाने की मांग की। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments