शारदा रिपोर्टर मेरठ। असोड़ा हाउस मंदिर परिसर में चल रहे 16 दिवसीय शांति विधान का आज भव्य समापन हुआ। प्रतिदिन की तरह अंतिम दिवस की शुरूआत मंदिर में नित्य नियम अभिषेक, शांति धारा एवं पूजन के साथ हुई, जिसमें सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विनोद जैन नवीन जैन कमल जैन एवं यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य कपिल जैन परिवार को मिला एवं आज की सारी क्रियाएं दोनों परिवारों के द्वारा संपन्न कराई गई।
रचित जैन ने बताया पूजन के पश्चात अतिथियों एवं मुख्य पात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें आयोजकों ने पुरस्कार एवं मंगल आशीर्वाद के साथ उनका स्वागत किया। आज के सभी पुरस्कार संजय जैन शोभा जैन अतिन जैन परिवार द्वारा वितरित किए गए कार्यक्रम के मुख्य चरण में विश्व शांति के लिए शांति महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें मंत्रोच्चार और धार्मिक विधानों के बीच सभी ने सामूहिक रूप से अर्घ्य अर्पित कर हवन में आहुति देकर विश्व कल्याण का संकल्प लिया।
आज के कार्यक्रम में रमेश चंद जैन, मनोज जैन, हेमचंद जैन, राज, पीयूष जैन, अमित जैन, प्रतीक जैन, सार्थक जैन, शौर्य जैन सिद्धार्थ जैन, अनिल जैन, सुरेश जैन, अग्रिम जैन, दीपा, बबीता, सारिका, नीरू, सुनीता आदि लोग उपस्थित रहे।