Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकोहरे के करण ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान

कोहरे के करण ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान


शारदा न्यूज रिपोर्टर। 

मेरठ। बीते पांच दिनों से पड़ रही जबरदस्त सर्दी व कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। घंटों लेट चल रही ट्रोनों की वजह से डेली पैसेंजरों को खाासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सिटी रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन के इंतजार में मौजूद यात्रियों में ट्रेन आते ही भगदड़ मच गई।

 

 

सोमवार को मेरठ का सिटी रेलवे स्टेशन लेटलतीफ ट्रेनों से परेशान यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया। सप्ताह के पहले दिन ही सैंकड़ों यात्री अपने काम पर जाने के लिए परेशान नजर आए। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय से नही आने पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि सहारनपुर और अमृतसर जाने के लिए भी बड़ी संख्या में यात्री परेशान नजर आए।

– दस से पंद्रह हजार दैनिक यात्री करते है सफर

मेरठ सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना दस से पंद्रह हजार दैनिक यात्री दूसरी जगह काम पर जाने के लिए ट्रेनों का सहारा लेते है। लेकिन बीते छह दिनों से पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी व कोहरे की वजह से लगभग सभी ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है। इस वजह से दैनिक यात्रियों को अपने काम पर जानें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की ओर जाने के लिए जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो उसमे चढ़ने के लिए दैनिक यात्रियों की भीड़ उमाड़ पड़ी। यही हाल दूसरी ट्रेनों के समय पर नहीं चलने से अन्य प्लेटफार्मो पर नजर आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments