Paris Olympics 2024: भारत के स्वप्निल कुसले ने कमाल कर दिया है। उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उनका टोटल स्कोर 451.4 रहा।
पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इससे पहले मनु भाकर ने मेडल जीता था। साथ ही मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह भारत ने तीसरा मेडल अपने नाम किया।
दरअसल, अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने 3 मेडल जीते हैं। आज इस मेगा इवेंट्स का छठा दिन है। इस इवेंट्स के छठे दिन भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीदें हैं। इससे पहले भारतीय शूटरों ने दोनों मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था। फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे। दूसरा मेडल ओलंपिक के चौथे दिन आया।