Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकारपोरेट क्रिकेट मे पैराडाइज़ क्लब व लैम्फोर्ड ने लीग मैच जीते

कारपोरेट क्रिकेट मे पैराडाइज़ क्लब व लैम्फोर्ड ने लीग मैच जीते


शारदा न्यूज, मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे शनिवार को दो मैच खेले गये।

पहले मैच मे टॉस रॉयल किंग ब्रदर्स ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैराडाइज़ क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 151 रन बनाये। इनमें नितिन ने 47 व ऋषि ने 44 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में आस मोहम्मद व सनी काकरान को दो-दो और आदेश को एक विकेट मिला।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल किंग ब्रदर्स की पूरी टीम 17.3 ओवरों मे केवल 113 रन ही बना सकी। इनमें सनी काकरान ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये। जबकि बॉलिंग में नितिन व मोहित को तीन-तीन और ऋषि को दो विकेट मिले। मैन ऑफ फ दा मैच का पुरुस्कार ऋषि को दिया गया।
दूसरे मैच मे टॉस लैम्फोर्ड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 187 रन बनाये।

इनमें सन्नी भाटी ने शानदार 102 रन बनाए जबकि कपिल चौहान ने 20 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग में अजय बालियान को तीन विकेट मिले। 188 रनों का पीछा करने उतरी एम एंड वाय फैथ इलेवन की टीम 20 ओवरों मे 6 विकेट पर केवल 144 रन ही बना सकी और मैच हार गयी। इनमें सुमित सिंह ने 52, अमित त्यागी ने 32 व रवि ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में बनी और कपिल चौहान ने दो-दो और इमरान ने 1 विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार मुख्य अतिथि करन वाधवा दी आनंद फ्रैश चिकन के मालिक और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी द्वारा सनी भाटी को दिया गया।

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया सोमवार को दो मैच खेले जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments