शारदा रिपोर्टर
मेरठ। गोवा में चल रही 22 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले पैरा एथलीट्स ने पदक जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया।
कैलाश प्रकाश स्टेडियम के एथलेटिक कोच गौरव त्यागी ने बताया दो खिलाड़ियों ने पदक जीते है जिनमें प्रीती पाल खिलाड़ी संख्या 35 ने 200 स्वर्ण पदक जबकि रवि कुमार खिलाड़ी संख्या-35 ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके साथ ही फातिमा खातून खिलाड़ी संख्या-55 ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया है। यह सभी खिलाड़ी एथलेटिक्स प्रशिक्षक गौरव त्यागी से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
खिलाड़ियों के पदक जितने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकरी योगेंद्र पाल सिंह, उप क्रीड़ा अधिकरी जयप्रकश यादव, उपक्रीड़ा अधिकरी भूपेंद्र सिंह यादव व एथलेटिक्स संघ सचिव अनु कुमार ने बधाई दी है।