शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र स्थित राफन पुलिया पर उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन दिन से लावारिस खड़ी एक नई कैंटर गाड़ी में युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला दिल्ली की ट्रांसपोर्ट का ड्राइवर नई गाड़ी लेकर निकला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव वालो के अनुसार तीन दिन से एक नया कैंटर राफन पुलिया के पास खड़ा हुआ था। गुरुवार की सुबह कैंटर से दुर्गंध आने पर राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर का दरवाजा खोला तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। कैंटर के बोनट और ड्राइविंग सीट के बीच में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की तो जानकारी मिली की गाड़ी दिल्ली की श्री ओम ट्रांसपोर्ट कंपनी की है।
ट्रांसपोर्ट मलिक ने बताया कि बिहार के सिवान का रहने वाला ड्राइवर गजेंद्र मिश्रा गाड़ी लेकर रवाना हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद गजेंद्र सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके सो रहा होगा। जहां गर्मी और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।