Home Meerut मेरठ: 20 दिन में मांग पूरी करने के आश्वसन पर पंचायत स्थगित

मेरठ: 20 दिन में मांग पूरी करने के आश्वसन पर पंचायत स्थगित

1
राज मिस्त्री इंदु शेखर

– साधारणपुर के इंदुशेखर की हत्या का मामला


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम साधारणपुर निवासी राज मिस्त्री इंदु शेखर की 25 अक्तूबर को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दलित समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों को सहायता सहित कुछ मांगे रखी थी। जिनके पूरा न होने पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने 10जनवरी को महापंचायत का ऐलान किया था। लेकिन मंगलवार देर शाम को पुलिस प्रशासन ने सभी मांगे पूरी करने के लिए 20 दिन का समय मांगा, जिस पर महापंचायत स्थगित कर दी गई।

ब्लू पैंथर संगठन के अध्यक्ष डा. सुशील गौतम और भारतीय मूल निवासी संगठन के जिलाध्यक्ष उपेंद्र्र गौतम एडवोकेट ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बुधवार को बताया कि इन्दु शेखर राजमिस्त्री निवासी साधारणपुर की हत्या बड़े ही निर्मल तरीके से हाथ पैरो में कील ठोककर गोली मारकर गर्दन तोडकर पेड पर लटाकर दिनांक 25.10.2023 को विजयपाल सिंह, सुन्दर व विजयपाल के पुत्रों तथा अन्य साथियों के द्वारा की गयी थी। जिससे पूरे जिले के अनुसूचित समाज में गहरा रोष व्याप्त हुआ और उचित कार्यवाही न होने पर जिले के सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रदर्शन कर अपनी कुछ मांगे शासन प्रशासन के सामने रखी गयी थी। जिन्हें शासन प्रशासन के द्वारा शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया था।

लेकिन शासन प्रशासन द्वारा लगभग दो माह बीतने के बाद भी सभी मांगे पूरी नहीं की गयी। जिसके विरोध में समाज के सभी संगठनों द्वारा वशप्रिय बौद्ध से विचार विमर्श कर दिनांक 10.01.2024 को कमिश्नरी मेरठ पर एक महा पंचायत करने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद शासन प्रशासन लगातार इन्दु शेखर के पुत्र वश को इस महा पंचायत को खत्म करने के लिए कह रहा था अभी दो दिन पहले शासन प्रशासन द्वारा वशप्रिय बौद्ध को सूचित किया गया कि आपकी सभी मांगे लगभग पूरी की जा रही है। जिसमें से ढाई लाख रुपए जो मजदूरी के थे, वो शासन से दिलाये जा रहे है और आपका एक हथियार का लाईसेन्स भी मंजूर कर दिया गया है और विजयपाल के घर पर शीघ्र ही बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया जायेगा और जो दो लोग अभी गिरफ्तार नहीं हुए है, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

शासन-प्रशासन के आश्वासन के कारण समाज के सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा महा पंचायत तो खत्म कर दी गयी लेकिन सभी सामाजिक संगठनो के कुछ प्रतिनिधि आज आये है और मांग करते है कि शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन को शीघ्र ही पूरा किया जाये। यदि शासन प्रशासन सभी मांगो को शीघ्र पूरा नहीं करता है, तो सभी सामाजिक सगठन 20 दिन बाद पुन: जिले के साथ-साथ अन्य जिले के लोगो की भी एक महा पंचायत की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान पूनम पुत्री इन्दु शेखर, संजय जाटव, सुनील गौतम, इंजीनियर डी. प्रकाश गौतम्, अंकुश जाटव, व अन्य सभी सामाजिक संगठनो के सैकडो लोग उपस्थित रहे।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here