शारदा रिपोर्टर मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की थर्ड माइलस्टोन कॉलोनी में दबंगों ने दो युवकों को मामूली बात पर लाठी डंडों से बुरी तरह पीट दिया। दबंगों द्वारा की गई मारपीट मे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही दबंगों के द्वारा की गई मारपीट की घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई , घटना का सीसीटीवी वायरल हो रहा है। पीड़ित युवकों ने पल्लवपुरम थाने में तहरीर देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दबंगों की तलाश कर रही है।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला आर्यन अपने दोस्त आयुष सक्सेना के साथ थर्ड माइलस्टोन कॉलोनी में किसी काम से गया था। तभी वहां दोनों का कॉलोनी के चोकीदार वैभव चौधरी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान वैभव ने अपने साथियों को बुला लिया और दोनों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
दबंगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, दबंगों द्वारा पिटाई की घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो वायरल हो रही है। पीड़ित आर्य ने दबंगों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है और सख्त कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।