Home उत्तर प्रदेश Meerut आरक्षण पर कोर्ट का आदेश शीघ्र लागू करने को होगी पदयात्रा

आरक्षण पर कोर्ट का आदेश शीघ्र लागू करने को होगी पदयात्रा

0

शारदा रिपोर्टर, मेरठ- सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण उपवर्गीकरण के आदेश का शीघ्र पालन कराने की मांग को लेकर मेरठ से दिल्ली तक पदयात्रा का आयोजन होगा। यह जानकारी भाजपा नेता और पूर्व विधायक बुद्धप्रकाश निडर के पौत्र रोहित बालाजी ने दी।

पत्रकार वार्ता में रोहित ने बताया कि मेरठ कचहरी परिसर के बाहर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से 29 सितंबर को पदयात्रा शुरू होगी, जो दिल्ली के जंतर मंतर तक जाएगी। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, वह स्वागत योग्य है। इससे वंचित वर्गों को आरक्षण का पूरा लाभ मिलेगा। लेकिन यह आदेश शीघ्र लागू हो, इसके लिए केंद्र सरकार से मांग करने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक पदयात्रा का उददेश्य अनुसूचित जाति की अति वंचित, अति दलित व महादलित जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सके, उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके, उनको समान अवसर प्राप्त हो सके, उनका उत्थान हो सके, वो समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके और सम्मानजनक जीवनयापन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here