- एचआईवी के बारे में सही जानकारी रखें, अफवाहों और गलत मान्यताओं से दूर रहे।
मेरठ। आज आई.एन.पी.जी. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनीता राठी जी के कुशल नेतृत्व एवं डॉ. वंदना शर्मा (विभागाध्यक्ष एवं एचआईवी ट्रेनर, NACO) के निर्देशन में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना शर्मा ने छात्राओं को एड्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह एक वायरस ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (HIV) के कारण होने वाली बीमारी है। HIV शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला कर उसे कमजोर कर देता है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. वंदना शर्मा (एस. डी. कॉलेज, गाजियाबाद) ने छात्राओं को एचआईवी/एड्स से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि एचआईवी के बारे में सही जानकारी रखें, अफवाहों और गलत मान्यताओं से दूर रहे तथा कोई भी लक्षण दिखने पर समय-समय पर एचआईवी संबंधित टेस्ट विशेषज्ञों की सलाह अनुसार कराते रहे।

छात्राओं ने व्याख्यान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभाग की ओर से डॉ. विनेता, विदुषी त्यागी, मोनिका शर्मा, पंखुड़ी कक्कड़, ज्योति और सोहनवीर का विशेष सहयोग रहा।



