शारदा रिपोर्टर मेरठ। गढ़ रोड स्थित भवानी कांप्लेक्स के सामने मेडिकस चेस्ट एंड चाइल्ड केयर सेंटर में निशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में काफी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इंटरवेंशल पल्मोनोलाजिस्ट डाक्टर ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि निशुल्क शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। इसमें निशुल्क ओपीडी परामर्श, स्पिरोमेट्री, पीएफटी और मधुमेह की जांच की गई। उन्होंने बताया कि दूरबीन से फेफड़ों की सफाई, कैंसर की जांच, अस्थमा, खांसी में खून आने का उपचार भी किया जाता है। पर्यावरण में खराबी और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण अस्थमा की शिकायतें भी लोगों में बढ़ रही है। जांच के लिये आए मरीजों फेफड़े में समस्या से परेशान लोगों की संख्या ज्यादा थी। शिविर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने जांच कराई।