– भारतीय किसान यूनियन के ज्ञापन पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने दिए आदेश
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पशुओं में मुंहपका-खुरपका रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) संदीप शर्मा ने पूरे जिले में पशु टीकाकरण अभियान चलाने का आदेश दिया है।
यह ज्ञापन 25 दिसंबर 2022 को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला संगठन मंत्री अमित चौधरी छबड़िया के नेतृत्व में दिया गया था। इसे सरधना के उपजिलाधिकारी उदित नारायण संगर के माध्यम से जिलाधिकारी मेरठ को सौंपा गया था।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि पशुओं का टीकाकरण केवल कागजों में हुआ है, जबकि मुंहपका-खुरपका बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए, उश्ड संदीप शर्मा ने 22 जनवरी से मेरठ जिले में 45 दिनों तक पशुओं में वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने दुधारू पशुओं को यह वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यदि 22 जनवरी से एक माह बाद तक कहीं टीकाकरण नहीं होता है, तो पशुपालक अमित चौधरी छबड़िया से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।

