नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन की ओर से सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन है जो कल यानी 26 दिसंबर तक रहेगी। जिन उम्मीदवारों से आवेदन करते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है वे निर्धारित तिथि के अंदर आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज कर फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

इन डेट्स में लिए गए थे आवेदन
आपको बता दें कि सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 27 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर 2025 तक लिए गए थे।
इन स्टेप्स से फॉर्म में करें त्रुटि सुधार
सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल दर्ज करके लॉग इन करें।
इसके बाद जिन फील्ड में सुधार करना है उनमें संशोधन करें।
फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
सीबीएसई द्वारा साझा की गई डिटेल के मुताबिक उळएळ परीक्षा का आयोजन देशभर के 132 शहरों में 08 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। सीबीएसई इस बार अपना 21वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा कुल 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए आवेदनकतार्ओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
इस परीक्षा के माध्यम से पेपर 1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार 1 से लेकर 5 तक के लिए एवं पेपर 2 एग्जाम में निर्धारित कटआॅफ अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हो जाते हैं। परीक्षा से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी आॅफिशियल पर विजिट कर सकते हैं।


