विपक्षी दलों का 2024 के लिए मंथन, ‘इंडिया’ हो सकता है गठबंधन का नाम: सूत्र
बेंगलुरु, (भाषा): अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन का नाम ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ (इंडिया) हो सकता है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि उनका यह भी कहना है कि इस नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादातर विपक्षी नेताओं की इस नाम पर सहमति है।
Oppn alliance likely to be named INDIA (Indian National Democratic Inclusive Alliance), not final but many leaders agree on it: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023