Saturday, August 2, 2025
HomeTrendingऑपरेशन सिंदूर महादेव को समर्पित : पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर महादेव को समर्पित : पीएम मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच गए हैं, जहां वह कुछ देर में करीब 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले सावन के में उनका ये दौरा पूर्वांचल के विकास को नई दिशा देगा।

पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज मैं आॅपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। 26 निर्दोष लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई. उनके परिवार की पीड़िता उन बच्चा का दुख और उन बेटियों की वेदना, मेरा मन बहुत दुख से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दे। मैंने जो वचन दिया था वो भी पूरा हुआ ये महादेश के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। आज काशी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की है। इस बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा,जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है। 21 हजार करोड़ रुपये किसाने के खाते में जमा कर दिए हैं। पीएम ने कहा कि पहले के सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल थी, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि आॅपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। कांग्रेस ने आॅपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, हकीकत ये है कि कांग्रेस आतंकवादियों की हालत देखकर कांग्रेस रोती है।

आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या? क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या? प्रधानमंत्री ने कहा कि नया वाला भारत भोलनाथ को पूजता है और दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बिन जाता है।

मैं यूपी से ही सांसद हूं। इस नाते मुझे खुशी है ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी। अब ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होगी। पाकिस्तान के पाप को अब यूपी की मिसाइल तबाह करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments