Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutऑनलाइन दोस्ती बनी ठगी का जाल, ब्लैकमेल कर अब मांग रही मोटी...

ऑनलाइन दोस्ती बनी ठगी का जाल, ब्लैकमेल कर अब मांग रही मोटी रकम

  • मेरठ के युवक से महिला ने आधार कार्ड और हस्ताक्षर लेकर कराया फर्जीवाड़ा,
  • अब ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग कर रही।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती अब एक युवक के लिए सिरदर्द बन गई है। मेरठ निवासी युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में एक महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने ऑनलाइन माध्यम से विश्वास जीतकर उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया और अब ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग कर रही है।

शिकायतकर्ता विवेक कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी विक्रम नगर, थाना टीपी नगर ने बताया कि उसकी जान-पहचान एक महिला कंचन मौर्य उर्फ स्नेहा से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। विवेक के अनुसार, महिला ने खुद को मेरठ के अलावा दिल्ली में काम करने वाली बताया और जून 2024 में मिलने मेरठ आई।

इस दौरान उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी यह कहकर ले ली कि वह कुछ जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है। विवेक का आरोप है कि कंचन ने चालाकी से उससे खाली फॉर्म पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उन्हीं दस्तावेजों का उपयोग कर महिला ने उसके नाम पर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाया है और उसका गलत इस्तेमाल किया गया है।

विवेक के अनुसार, जब उसने इस बारे में विरोध किया तो महिला ने उसे धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके फर्जी हस्ताक्षरों और दस्तावेजों का उपयोग कर उसे झूठे मुकदमे में फंसा देगी। महिला लगातार फोन कर उसे बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने की धमकी दे रही है।

पीड़ित विवेक ने पुलिस को बताया कि यह पूरा मामला संगठित ठगी और ब्लैकमेलिंग का है। उसने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी महिला के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि वह किसी और को इस तरह ठग न सके।

पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपों की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और स्थानीय थाना पुलिस को भी जांच में शामिल किया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments