शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार रात में एक व्यक्ति की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। कंकरखेड़ा रेलवे फाटक के पास यह घटना हुई। व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि व्यक्ति वहां कैसे पहुंचा। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।