- शरदीय नवरात्रों पर मां बग्लामुखी के हवन का होता है आयोजन।
- मेरठ के इकलौते बग्लामुखी मंदिर में उमड़ता है भक्तों का सैलाब।
शारदा न्यूज, मेरठ। शुक्रवार को शरदीय नवरात्रों के छठे दिन जिले के इकलौते बग्लामुखी मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां बग्लामुखी मंदिन में उपस्थित रहे। मंदिन के पुरोहित ने इस हवन को एक विशेष हवन की संज्ञा देकर इसका महत्व बताया।
मवाना अड्डा के पास स्थित जिले के एकमात्र मां बग्लामुखी मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि शरदीय नवरात्रों के छठे दिन मां बग्लामुखी का हवन किया जाता है। मां बग्लामुखी दुर्गा मां का ही प्रतीक है और उनका हवन करने से शत्रुओं का नाश होता है व आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
छठे नवरात्रें पर हवन से मां बग्लामुखी करती है शत्रुओं का नाश | Video || Sharda News
मंदिर के पुरोहित आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने बताया मां बग्लामुखी अपने भक्तों को परेशानियों से बचाती है। ऐसी मान्यता है कि छठे नवरात्रे पर मां बग्लामुखी का हवन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।