spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनवरात्रि महाष्टमी पर श्री बालाजी मंदिर नौचंदी में हुआ कन्या पूजन

नवरात्रि महाष्टमी पर श्री बालाजी मंदिर नौचंदी में हुआ कन्या पूजन

-

माताओ बहनों की रक्षा के लिए बच्चों को शिक्षा देने का शुभ दिन है कन्या पूजन


मेरठ। आज नौचंदी स्थित श्री बालाजी मंदिर पर शारदीय नवरात्र महाष्टमी पर शुभ मुहूर्त संयोग में माता का पूजा अर्चना करके करके महाष्टमी पर कन्याओं का पूजन किया गया। जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी द्वारा ज्योत जलाकर ,माँ को हलवा, पुरी,चने का प्रसाद का भोग लगाया गया।

मन्दिर के महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि नौ देवियो को नौ कन्या स्वरूप मानकर कन्या पूजन के उपरांत ही नवरात्र के व्रत पूर्ण होते है।महाष्टमी पर कन्या पूजन करने से विद्या ,बुद्धि,सुख, समृद्धि बढ़ती है। जीवन की दरिद्रता खत्म होती है जीवन मे सदा खुशहाली बनी रहती है।

महाष्टमी कन्या पूजन में गुरु माता अलका स्वामी द्वारा सभी कन्याओं का तिलक करके जल से चरण धोकर प्रसाद,फल,दक्षिणा भेट की गई। कन्या पूजन में अलका स्वामी विशाखा,लक्ष्मी,योगेंद्र,ज्ञानेश्वर, शोभा शर्मा, उपस्थित रहे।

Related articles

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts