मेरठ– मेरठ में बनने जा रहे कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का 29 अक्टूबर को पीएम मोदी नई दिल्ली से वर्चुअली भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचकर भूमिपूजन करेंगे। इसी को लेकर आज को जिले के प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण में लगे हुए हैं।

कैंट विधानसभा के कंकर खेड़ा स्थित मार्शल पिच पर ई०एस०आई० हॉस्पिटल का शिलान्यास किया जायेगा। सीएम योगी खुद मेरठ पहुंचेगे और भूमिपूजन कर शिलान्यास करेंगे। वहीं पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया।




