– पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच का रेलवे स्टेशन पर चल रहा धरना समाप्त
मेरठ। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर नॉर्दन रेलवे मैन्स यूनियन की मेरठ शाखा की ओर से रेलवे स्टेशन पर चार दिन चला कर्मचारियों का अनशन बृहस्पतिवार को संकल्प के साथ समाप्त हुआ। कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा, पेंशन हमारा वेतन का हिस्सा है, ये भीख नहीं अधिकार है। अपना अधिकार हम ले कर रहेंगे।
मेरठ शाखा अध्यक्ष विजयकांत शर्मा की अध्यक्षता और सचिव सुभाषचंद शर्मा के संचालन में चार दिवसीय क्रमिक अनशन सोमवार से लेकर बृहस्पतिवार तक चला। कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना दिया, जिसमें कर्मचारी अनशन पर बैठे।
प्रदेश के 21 रेलवे स्टेशनों पर चार दिन चला क्रमिक अनशन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नॉर्दन रेलवे मैन्स यूनियन (नरमू) के बैनर तले प्रदेश के 21 रेलवे स्टेशनों पर चार दिवसीय क्रमिश अनशन किया गया। यूनियन के मेरठ शाखा सचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रदेश मेरठ, शामली, लखनऊ, बनारस, सुल्तानपुर, फैजाबाद अयोध्या धाम, प्रयागराज, प्रतापगढ़ आदि में क्रमिक अनशन हुआ।
मार्च में जाएंगे हड़ताल पर
नॉर्दन रेलवे मैन्स यूनियन ने गत 21 व 22 नवंबर को पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए वोटिंग कराई थी, जिसमें 98 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल के पक्ष में मतदान किया था। इस मतदान के आधार पर कर्मचारी मार्च में हड़ताल पर जाएंगे। जिसका नोटिस फरवरी में दिया जाएगा।