- जिलाध्यक्ष की आंख और गले में चोट, संयोजक का पैर फ्रैक्चर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में मिल रोड पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रजनीश रोहल और राष्ट्रीय हिंदू महासभा के संयोजक सतीश भारद्वाज दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनों पदाधिकारी बाइक से जा रहे थे, तभी लोहे की एंगल से भरे एक रिक्शे ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में रजनीश रोहल की आंख और गले में चोट आई, जबकि सतीश भारद्वाज का पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल पदाधिकारियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ठाकुर अमरपाल की कोठी के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण और खुली मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि एक घंटे में अतिक्रमण नहीं हटने पर संगठन उग्र आंदोलन करेगा।