सीबीगंज। सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने कब्रिस्तान की सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए मजार बनाने का प्रयास किया। उसके बाद फर्जी कागजात तैयार कर उप निबंधक सदर द्वितीय के यहां चैरिटेबिल ट्रस्ट को पंजीकृत कराया।
इसके बाद अन्य फर्जी कागजात तैयार कर सुन्नी सेंट्रल बोर्ड लखनऊ के वक्फ बोर्ड में दर्ज कराकर प्रबंध समिति में खुद अध्यक्ष बनकर अपने कोषाध्यक्ष, सचिव व सदस्य बना लिए। गांव के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एक पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के गांव सरनिया निवासी पुत्तन शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव में खसरा नंबर 229 में रकबा 0.3040 हेक्टेयर और 231 में 0 .7210 हेक्टेयर जमीन खतौनी में कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। यह सरकारी जमीन है। गांव के ही सब्जे अली ने सैयद हामिद हसन नाम के एक व्यक्ति को फकीर बनाकर कब्रिस्तान के कुछ हिस्से पर बैठा दिया।
झाड़-फूक करा कर उससे होने वाली आमदनी में अपना हिस्सा लेने लगा। उसकी मौत के बाद उसके शव को वहीं दफन करा दिया। फिर कब्रिस्तान की करीब तीन बीघा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मजार का निर्माण कराने लगा। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने कि धमकी दी।
आरोप लगाया कि फर्जी कागजात तैयार कर सैयद हामिद हसन दरगाह चैरिटेबिल ट्रस्ट के नाम से न्यास पत्र उप निबंधक सदर द्वितीय के कार्यालय में 24 नंबर वर्ष 2020 को पंजीकृत करा लिया। इसके बाद अपने आपको ट्रस्टी नामित कर अपनी जमीन बताते हुए 12 फरवरी वर्ष 2021 में एक वाद कोर्ट में डाल दिया। कोर्ट ने जमीन सरकारी बताते हुए अपना फैसला सुना दिया।