शारदा रिपोर्टर मेरठ। कॉलेज आॅफ नर्सिंग, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ द्वारा बी.एससी. नर्सिंग, एम.एससी. नर्सिंग एवं जीएनएम के नए छात्रों एवं उनके अभिभावकों के स्वागत हेतु प्रवेश उद्घाटन समारोह का आयोजन कॉलेज आॅडिटोरियम में किया गया।
इस अवसर पर बी.एससी. नर्सिंग 7वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई एक संगठित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, जिसमें कॉलेज की गौरवशाली विरासत, बुनियादी ढांचे एवं शैक्षणिक वातावरण का भावपूर्ण परिचय दिया गया। कार्यक्रम के दौरान निष्ठा ठाकुर ने नर्सिंग प्रोफेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिसमें इस क्षेत्र की गरिमा, संभावनाएँ एवं भविष्य के अवसरों को रेखांकित किया गया। सुश्री प्रियांका ने कॉलेज ओरिएंटेशन प्रस्तुत करते हुए नवप्रवेशित छात्रों और उनके अभिभावकों को शैक्षणिक ढांचे और सीखने के वातावरण से अवगत कराया। डॉ. आनंद गोयल ने हॉस्टल नियमों एवं अनुशासन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिससे छात्रों को छात्रावास जीवन की स्पष्ट समझ प्राप्त हो सके।
सुश्री निशात ने कॉलेज के नियम एवं विनियम पर प्रकाश डाला, जिसमें अकादमिक अनुशासन और संस्थागत नीतियाँ सम्मिलित थीं। वहीं सुश्री प्रीति शिशिर ने एंटी-रैगिंग नीति की जानकारी साझा करते हुए छात्रों को एक सुरक्षित एवं सहयोगपूर्ण परिसर वातावरण का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथियों डॉ. आर.सी. गुप्ता (संरक्षक एवं प्राचार्य-सह-डीन, मेडिकल कॉलेज, मेरठ), डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक (उप-प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज) एवं प्रो. डॉ. बालामणि बोस (प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, मेरठ) की गरिमामयी उपस्थिति से संपन्न हुआ।