मूलांक तीन नंबर वालों की कमजोरी होते हैं अच्छे श्रोता

शिखा सक्सेना, ज्योतिषाचार्य । मूलांक तीन ज्ञान, विवेकी, बुद्धिमान और उच्च विचार रखने वाला नंबर है । इस अंक में जन्मे लोग गुरु से रूल होते हैं और गुरु के समान ही इनका स्वभाव होता है । ये जिनके साथ जुड़ते हैं उनका बेहतर मार्गदर्शन कर जीवन संवार देते हैं ।
ये स्वभाव से थोड़े गंभीर, प्रैक्टिकल और न्यायप्रिय होते हैं । ये लोग हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते हैं इसलिए इन्हें ज्ञान का भंडार भी कहा जाता है और इसी ज्ञान को सुनाने के लिए इन्हें अच्छे श्रोताओं की ज़रूरत रहती है । आप कह सकते हैं कि ये इनकी कमजोरी भी होती है । अगर ये एक बार बोलना शुरू कर दें तो किसी को बोलने का मौक़ा ही नहीं देंगे ।



