spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 27, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeASTROLOGYना सुनना पसंद नही करते हैं एक नंबर मूल्यांक वाले

ना सुनना पसंद नही करते हैं एक नंबर मूल्यांक वाले

-

ना सुनना पसंद नही करते हैं एक नंबर मूल्यांक वाले।

– शिखा सक्सेना, ज्योतिषाचार्य.

शिखा सक्सेना, ज्योतिषाचार्य। यह जीवन अंकों यानी नंबरों के जाल में उलझा हुआ है । आप पाएंगे कि आपके जीवन के विशेष इवेंट किसी न किसी विशेष नंबर से जुड़ा होता है पर यह बात या तो आपको पता नहीं होती या फिर आप इस पर ध्यान नहीं देते । नौ ग्रहों की तरह अंक ज्योतिष में भी नौ ही अंक हैं एक से लेकर नौ तक । हर अंक को एक ग्रह रूल करता है और यही कारण है कि उस नंबर के व्यक्ति में उस ग्रह के स्वभाव या लक्षण दिखाई देते हैं ।
सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं नंबर एक की । नंबर एक वाला व्यक्ति जीवन में भी नंबर एक ही होता है क्योंकि उसका स्वभाव राजा की तरह होता है। राजा जैसा दिखना या उनके जैसा विहेव करने के पीछे सबसे बडा कारण होता हैं कि इन नंबर के लोगों को सूर्य रूल करता है ।सूर्य सभी ग्रहों का राजा होता है इसलिए एक नंबर वाले व्यक्ति राजा की तरह दिखते हैं और उनका आचरण भी वैसा होता है।

Numerological Meaning Of 1 – Numerology Number 1.

Numerological Meaning Of 1 – Numerology Number 1

 

एक नंबर के व्यक्ति के पीछे दुनिया चलती है । इन्हें ना सुनना एकदम पसंद नहीं होता। इनमें सबसे ख़ास बात यह होती है कि जो भी इनके सान्निध्य में आता है उसे पूरी तरह प्रोटेक्ट करते हैं, अपनी प्रजा के समान रक्षा के करते हैं।

इन लोगों में सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि ये बहुत अनुशासित होते है । समय पर काम करना और समय पर हर जगह पहुचना इन्हें दूसरों से अलग करती है । ऊर्जावान, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, पॉवरप्रेमी, दयालु, बुद्धिमान, समझदार जैसे कई अच्छे गुण होते हैं और मूल्यों पर चलने के पक्षधर भी होते है । इसीलिए सरकारी नौकरी के बड़े पदों पर अक्सर ये लोग काबिज होते हैं । नामी हस्तियों में अधिकतर एक नंबर वाले भी देखें जा सकते हैं , अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविद, एश्वर्या रॉय, विद्या बालन, एनो बेसेंट आदि सभी हस्तियाँ एक नंबर से रूल हैं।

एक नंबर वाले बहुत महत्वाकांक्षी, नेतृतत्वशाली और अपनी तारीफ़ सुनने के आदि भी होते हैं इसके लिए कई बार ये लोग काफ़ी पैसा भी खर्च कर देते हैं। तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी होने के कारण लोग इनके प्रभाव में जल्दी आ जाते हैं । ये स्वतंत्रता प्रिय होने के कारण किसी के अंडर में काम करना पसंद भी नहीं करते।

एक नंबरवालों को राजनीति, सरकारी नौकरी, सेना, चिकित्सा, एन जी ओ, वकालत जैसे फील्ड का चुनाव करना चाहिए ।

कुछ बातों का ध्यान रखें—
– इगो से बचें। एक नंबर अहंकारी बनाता है।
– ⁠दिल का खास ध्यान रखें ।
– ⁠गुस्सा ना करें । ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है ।
– ⁠बड़बोले ना बनें । इमेज ख़राब हो सकती है।
– ⁠सूर्य को नियमित जल दें ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts