ना सुनना पसंद नही करते हैं एक नंबर मूल्यांक वाले।

शिखा सक्सेना, ज्योतिषाचार्य। यह जीवन अंकों यानी नंबरों के जाल में उलझा हुआ है । आप पाएंगे कि आपके जीवन के विशेष इवेंट किसी न किसी विशेष नंबर से जुड़ा होता है पर यह बात या तो आपको पता नहीं होती या फिर आप इस पर ध्यान नहीं देते । नौ ग्रहों की तरह अंक ज्योतिष में भी नौ ही अंक हैं एक से लेकर नौ तक । हर अंक को एक ग्रह रूल करता है और यही कारण है कि उस नंबर के व्यक्ति में उस ग्रह के स्वभाव या लक्षण दिखाई देते हैं ।
सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं नंबर एक की । नंबर एक वाला व्यक्ति जीवन में भी नंबर एक ही होता है क्योंकि उसका स्वभाव राजा की तरह होता है। राजा जैसा दिखना या उनके जैसा विहेव करने के पीछे सबसे बडा कारण होता हैं कि इन नंबर के लोगों को सूर्य रूल करता है ।सूर्य सभी ग्रहों का राजा होता है इसलिए एक नंबर वाले व्यक्ति राजा की तरह दिखते हैं और उनका आचरण भी वैसा होता है।
Numerological Meaning Of 1 – Numerology Number 1.



