Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatअब मुस्लिम कभी नहीं करेंगे रालोद पर भरोसा: नरेश टिकैत

अब मुस्लिम कभी नहीं करेंगे रालोद पर भरोसा: नरेश टिकैत

– भाकियू अध्यक्ष ने रालोद को लेकर कहा पार्टी को भविष्य में उठानी पड़ेगी परेशानी


बागपत। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि रालोद ने भाजपा के साथ गठबंधन करके मुस्लिमों का विश्वास खोया है। मुस्लिम कभी रालोद पर भरोसा नहीं करेंगे, जिससे भविष्य में परेशानी उठानी पड़ेगी।

बागपत के दोघट कस्बे में रविवार को भाकियू नेता राजेंद्र सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि चुनाव में सभी दल जितवाने के लिए कह रहे है। सरकार का चुनावी घोषणा पत्र किसान, शिक्षा, व्यापारियों के लिए अच्छा है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कुछ याद नहीं रहता है। जिसके चलते देश का किसान आंदोलन करने को मजबूर रहता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हम किसी को नहीं रोकेंगे। संगठन के कार्यकतार्ओं पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है जो किसी भी पार्टी के झंडे या बैनर न लगाएंगे और न ही प्रत्याशी की गाड़ी में बैठेंगे।

गठबंधन पर उन्होंने कहा कि गठबंधन से क्षेत्र के लोगों में मलाल है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुस्लिमों ने जितना रालोद पर विश्वास जताया था, वह अब खत्म हो गया है। भविष्य में परेशानी भी बढ़ेंगी। इस मौके पर थांबा चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर, गौरव, धर्मेंद्र राठी, राजीव राणा, पूर्व प्रधान देवेंद्र राणा, एडवोकेट तेजवीर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments