Mumbai-Goa Highway Update: अब गोवा जाना और भी ज्यादा आसान हो जायेगा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे इस साल जून तक 100 फीसदी पूरा हो जाएगा, मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर कई कठिनाइयां थीं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे इस साल जून तक पूरा हो जाएगा। इससे दैनिक यात्रियों और कोंकण जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो साल से गड्ढों वाली सड़कों से जूझ रहे हैं। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री ने एक कार्यक्रम में यह भी दोहराया कि जल्द ही देश भर में भौतिक टोल बूथ हटा दिए जाएंगे और केंद्र एक नई टोल नीति लेकर आएगा।
कोंकण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
देश के बुनियादी ढांचे के भविष्य पर विश्वास व्यक्त करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘अगले दो साल में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा. मुंबई और गोवा के बीच राष्ट्रीय हाईवे से इन स्थानों के बीच यात्रा का समय कम होने और कोंकण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. गडकरी ने हाईवे को पूरा करने में आने वाली कई चुनौतियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर कई कठिनाइयां थीं लेकिन चिंता न करें. हम इस जून तक सड़क का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लेंगे.’’
अगले 15 दिन में एक नई नीति की घोषणा
गडकरी ने भूमि अधिग्रहण में देरी के लिए कानूनी विवादों और आंतरिक संघर्षों को मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘भाइयों के बीच झगड़े थे, अदालतों में मामले थे और भूमि के लिए मुआवजा देने में अंतहीन जटिलताएं थीं. अब वे मुद्दे सुलझ गए हैं और मुंबई-गोवा हाईवे पर काम ने गति पकड़ ली है.’’
गडकरी ने जल्द ही पूरे देश में भौतिक टोल बूथ हटाने की बात भी दोहराई. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार जल्द ही एक नई टोल नीति पेश करेगी. मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन अगले 15 दिन में एक नई नीति की घोषणा की जाएगी. इसके लागू होने के बाद, किसी के पास टोल के बारे में शिकायत करने का कोई कारण नहीं बचेगा.’’ मंत्री ने यहां दादर क्षेत्र में सामाजिक संगठन अमर हिंद मंडल द्वारा आयोजित ‘वसंत व्याख्यानमाला’ में यह बात कही।